आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के हेड कोच की ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। इससे पहले कोई ऐसा भारतीय हेड कोच नहीं रहा जिसने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताई हो।
आशीष नेहरा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच थे। उनकी सरपरस्ती में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता।
अभी तक आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके हैं और सभी सीजन में विदेशी हेड कोच ने टीमों की सरपरस्ती की थी। स्टीफन फ्लेमिंग इनमे से चार बार जबकि महेला जयवर्धने ने तीन बार ये कारनाम अंजाम दिया है। ट्रेवर बैलिस दो बार ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं और एक-एक बार रिकी पोंटिंग, टॉम मूडी, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन तथा शेन वॉर्न ने इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।