आतंकवाद पर PAK के बदले सुर

0
141
कहा- US सुबूत दे तो हक्कानी नेटवर्क को कर देंगे तबाह

इस्लामाबाद। आसिफ ने कहा है कि अगर अमेरिका इस बात के सबूत दे कि पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सुरक्षित पनाहगाह हैं, तो वह उन्हें तबाह करने के लिए अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभियान चलाने के लिए तैयार है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़ने के बाद आतंकवाद के मसले पर अब पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं और वह घुटने टेकते नजर आ रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद के सुरक्षित पनाहगाह को लेकर सफाई दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा किए जाने के बाद ख्वाजा आसिफ का यह बयान सामने आया है. दरअसल, अगस्त में ट्रंप ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान पिछले 17 साल से आतंक व अराजकता के एजेंटों और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के दुश्मनों को शरण दे रहा है. अमेरिकी आलोचना के संबंध में पूछे जाने पर आसिफ ने कहा, ‘अगर ट्रंप प्रशासन ने हम पर और दबाव डाला, तो मित्र देश खासतौर पर चीन, रूस, ईरान और तुर्की हमारे पक्ष में खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा और विदेश मंत्री हम पर तानाशाही करते हैं, तो हम उनकी तानाशाही मानने से इनकार कर देंगे और वो करेंगे जो हमारे देश के हित में होगा।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here