भारत में कोरोना के मामले लगाकर एक रफ़्तार से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से डर का माहौल पैर पसार रहा है। इस बीच दो अरब डोज़ दिए जाने से काफी हद तक राहत की स्थिति है।
देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 21,411 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े शुक्रवार की तुलना में कुछ कम हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 67 और मरीजों की मौत की खबर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 2 अरब 1 करोड़ 68 लाख 14 हजार 771 खुराकें दी जा चुकी हैं।
कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर गई है। इसी बीच 20 हजार 726 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 5 लाख 25 हजार 997 लोगों की जान जा चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 21,880 नए मामले सामने आए थे और 60 लोगों की जान गई थी। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.46 प्रतिशत और एक्टिव केस 0.34 फीसदी है। कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 98.46 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 2 अरब 1 करोड़ 68 लाख 14 हजार 771 खुराकें दी जा चुकी हैं