फिसले शेयर बाज़ार से लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

0
83

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को खुलते ही फिसलता नज़र आया। आज सेंसेक्स सूचकांक 900 अंक यानी 1.66 फीसदी गिरकर 53,308 के स्तर पर खुला। निफ्टी सूचकांक 269 अंकों यानी 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 16000 के नीचे पहुंचकर 15,971 के स्तर पर रहा। गिरावट के साथ इस समय सेंसेक्स 1027 अंक पर कारोबार कर रहा है।

ADVT

आज सुबह बाज़ार खुलते ही करीब 370 शेयरों में तेजी और 1629 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 73 शेयरों में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला।


शेयर बाजार की फिसलन में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी भी 16000 से नीचे


गुरुवार की सुबह कारोबार में ही आई इस गिरावट से निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। बुधवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,77,445.81 करोड़ रुपये था, ये आज बाजार खुलने के पर गिरावट के बाद कम होकर 2,50,96,555.12 करोड़ रुपये रह गया। इसमें लगभग 4.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले ज़रूर थे मगर सारा दिन कारोबारी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 110 अंक टूटकर 54,208 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 19 अंक गिरकर 16,240 के स्तर पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here