बीते तीन माह में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिले

0
158

देश में कोरोना मामलों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में आज 8822 नए मामले मिले हैंजो पिछले तीन माह में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही 3089 मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मामलों की संख्या 53,637 हो गई है जिससे दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है।

ADVT

6594 संक्रमण के मामले मंगलवार को सामने आने से इस संख्या में कुछ कमी हुई थी और सक्रिय मरीजों की संख्या 50548 हो गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ आज मिले अपडेट में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 15 लोगों के मरने की खबर है। इस संख्या के साथ देश में अब तक कुल 5,24,792 मौतें हो चुकी है।


इस समय कुल केस में सक्रिय केस 0.12 फीसदी हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है और कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।


सोमवार को 8084 नए मरीज मिलने से दैनिक संक्रमण दर बढ़कर चार माह बाद 3.24 फीसदी तक पहुंच गई। इसके पहले 11 फरवरी को संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज की गई थी। जबकि बुधवार को घटकर 2.35 फीसदी पर आ गई।

बुधवार सुबह बीते 24 घंटे में 8822 केस मिलने से अब तक कुल केस की संख्या 4,32,45,517 हो गई है। इनमे सक्रिय मामले 53,637 और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। इस आंकड़े के साथ अबतक दर्ज कुल मौतें 5,24,792 हो चुकी हैं।

इस समय कुल केस में सक्रिय केस 0.12 फीसदी हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी है। वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है और अब तक कुल स्वस्थ मामले 4,26,67,088 हैं। इन आंकड़ों के साथ कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। इस बीच टीके की खुराक 195.5 करोड़ हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here