राजकोट में हावी रही है टीम इंडिया

0
221

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से आगे चल रही है। दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में पहला टी20 और कटक में दूसरा टी20 अपने नाम किया था जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था।

ADVT

रिषभ पंत के पास राजकोट के मैदान पर जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। यहां टीम ने 3 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत हासिल हुई है।

इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो भारतीय टीम ने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इस मैच में युवराज सिंह ने 35 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए थे।

इस मैदान पर सबसे कम स्कोर की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने 2019 में यहां 6 विकेट पर 153 रन बनाए थे और भारत के हाथों उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों देशों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक 18 मुकाबले दोनों देशों के बीच हुए हैं जिसमें से भारत के हाथ 10 जीत जबकि साउथ अफ्रीका के हाथ केवल 8 जीत लगी है। राजकोट में जब टीम इंडिया रिषभ पंत की अगुआई में उतरेगी तो उसके पास इस आंकड़े को और भी बेहतर करने का मौका होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here