लिफ्ट गिरी, कई अधिवक्ता घायल, एक का पैर टूटा, जज ने दिये जांच के आदेश

0
345

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग स्थित जिला अदालत के बहुखंडीय भवन में सोमवार को एक लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने से वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गयी, जिससे उसमें सवार आठ लोग घायल हो गये. इसमें से एक न्यायिक कर्मचारी के पैर की हड्डी भी टूट गयी. घटना के बाद जिला न्यायाधीश ने मामले की जांच करने को कहा है.

ADVT

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर बहुखंडी भवन में लगी लिफ्ट चौथी मंजिल से अचानक नीचे गिर गयी. लिफ्ट अचानक गिर जाने से अदालत परिसर में हडकंप मच गया.

इस घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को तुरंत पास के बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि केवल एक न्यायिक कर्मचारी को छोड़ कर बाकी सभी को मामूली चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी जब अन्य वकीलों को लगी, तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे. बाद में जिला जज आरके उपाध्याय और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. जिला जज ने न्यायालय परिसर में लगी सभी लिफ्टों की जांच कराने को कहा और इस मामले की जांच कराने के आदेश दिये.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here