मुंबई, शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी कारोबार के दिन शुक्रवार को मंदी के साथ शुरुआत की और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 773.94 अंकों की गिरावट के साथ 54,928.29 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 267.1 अंकों के दबाव के साथ 16415.55 अंकों पर दस्तक दी।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 282.28 अंक गिरकर 23,332.96 अंक पर और स्मॉलकैप 380.83 अंक टूटकर 27,293.14 अंक पर खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 33.20 अंक बढ़कर 55702.23 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.05 की मामूली बढ़त लेकर 16682.65 अंक पर बंद हुआ था।