सौदे के बाद महिंद्रा की इस कंपनी में हिस्सेदारी समाप्त

0
232

देश की व्हीकल मैन्युफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी महिंद्रा सैन्यो स्पेशल स्टील प्राइवेट लिमिटेड में अपने 34.75 लाख से अधिक शेयर जापान स्थित सैन्यो स्पेशल स्टील कंपनी लिमिटेड बेचने जा रही है। डील के मुताबिक़ कम्पनी को 212 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति हो गई है।

ADVT

 

मुंबई स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा वाहन निर्माता कंपनी को अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से 211.99 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। कम्पनी का कहना है कि 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए एमएसएसएसपीएल का कारोबार 834.43 करोड़ रुपये का रहा, जो कंपनी के एकीकृत कारोबार का 1.12 प्रतिशत भाग है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की स्थापना 1945 में महिंद्रा एंड मुहम्मद के रूप में हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर महिंद्रा एंड महिंद्रा कर दिया गया था। महिंद्रा समूह भारत में उत्पादन के हिसाब से सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में से एक है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नियामक सूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि इस शेयर को बेचने के बाद एमएसएसएसपीएल में उसकी हिस्सेदारी ‘शून्य’ हो जाएगी। बिक्री किए जाने वाले शेयर महिंद्रा सान्यो स्पेशल स्टील प्राइवेट लिमिटेड (एमएसएसएसपीएल) में चुकता पूंजी का 22.81 प्रतिशत भाग है।

भारतीय मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव निर्माण निगम महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की स्थापना 1945 में महिंद्रा एंड मुहम्मद के रूप में हुई थी। बाद में इसका नाम बदलकर महिंद्रा एंड महिंद्रा कर दिया गया था। महिंद्रा समूह भारत में उत्पादन के हिसाब से सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में से एक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर की कीमत लगभग 865 रुपये है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह 4.96% बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here