हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए दिया दिल जीतने वाला बयान,

0
90

हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी की ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड केमेस्ट्री काफी चर्चा में रहती है। गुजरात टाइटन्स को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाने के बाद हार्दिक ने धोनी की जमकर तारीफ की है।

ADVT

मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा । उन्हें कप्तानी दिए जाने पर भी सवाल उठे थे लेकिन अपने मेंटोर एम एस धोनी की तरह कैप्टन कूल पांड्या ने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया।

माही भाई मेरे लिए भाई, दोस्त और परिवार जैसे हैं’

उन्होंने कहा, ‘माही भाई ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है। वह मेरे लिए भाई, दोस्त और परिवार की तरह हैं। मैने उनसे काफी अच्छी बातें सीखीं। व्यक्तिगत रूप से मजबूत रहकर ही मैं इन सब चीजों का सामना कर सका।’ इस सीजन में पांड्या ने 45 से अधिक की औसत से 453 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.84 का रहा है। उन्होंने 7.73 की इकॉनमी रेट से रन खर्चकर पांच विकेट भी लिए हैं।

मैं हड़बड़ी से बचता हूं’

उन्होंने कहा, ‘कप्तानी से पहले भी मैं हर हालात में शांतचित्त रहता था। इस तरह ही बेहतर फैसले लिए जा सकते हैं। अपने करियर और जीवन में भी हड़बड़ाने की बजाय मैं दस सेकंड रुकना पसंद करता हूं।’ अपने घरेलू मैदान मोटेरा पर रविवार को होने वाले फाइनल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह शानदार होगा। इतना बड़ा स्टेडियम, हमारा घरेलू मैदान, अपना राज्य। उम्मीद हे कि स्टेडियम पूरा भरा होगा ।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here