इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने अनंत कुमार हेगड़े को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने पर चिंता व्यक्त की है. बता दें कि हेगड़े पर डॉक्टरों से मारपीट करने का आरोप है. IMA का कहना है कि इससे चिकित्सा समुदाय को गलत संदेश गया है.
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि हेगड़े के मंत्रीपरिषद में शामिल किए जाने से मेडिकल कम्युनिटी चिंतित है. उन्होंने लिखा कि पीएम को इस फैसले में उचित संशोधन करना चाहिए.
इस साल जनवरी में सिरसी स्थित एक निजी अस्पताल में हेगड़े ने डॉक्टरों से मारपीट की थी. हेगड़े ने डॉक्टरों पर अपनी मां का उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हुआ था.
एम्स के डॉक्टरों ने भी की हेगड़े को हटाने की मांग
AIIMS के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भी हेगड़े को मंत्रीपरिषद से हटाने की मांग की है. एम्स के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरजीत भाटी ने कहा कि हेगड़े के राज्यमंत्री बनने के बाद डॉक्टरों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है.
इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिखकर भाटी ने कहा कि उन्होंने 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से डॉक्टरों पर हिंसा का मुद्दा उठाया था तो उससे डॉक्टरों का आत्मविश्वास लौटा था. लेकिन इस फैसले ने डॉक्टरों की सुरक्षा की भावना को हिलाकर रख दिया. उन्होंने मांग की है कि हेगड़े के खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने एक मामूली सी बात पर डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मारपीट की थी.