अब उत्तर प्रदेश में संजय गांधी PGI के विशेषज्ञों की निगरानी में होगा ब्लैक फंगस का इलाज

0
116

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तो धीरे-धीरे काबू में आने लगा, लेकिन अब ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए भी लगातार कवायद चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी क्रम में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज अब संजय गांधी पीजीआइ लखनऊ के विशेषज्ञों की निगरानी में कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत विशेषज्ञ प्रत्येक मरीज की स्थिति पर सीधी नजर रखेंगे।

ADVT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर से ही टीम-9 की वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी सहित जहां कहीं भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो रहा है, एसजीपीजीआइ के विशेषज्ञों के पर्यवेक्षण में होगा। सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी अस्पतालों के लगातार संपर्क में रहें। कहीं भी उपयोगी दवाओं का अभाव न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here