आईसीसी ने सुपर ओवर का नियम बदला, सचिन ने किया स्वागत

0
336

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंग्लैंड और वेल्स में हुए विश्व कप फाइनल में विवादित सुपर ओवर के बाद नया नियम लागू करने का फैसला लिया। अब सुपर ओवर टाई होने पर इसे लगातार उस वक्त तक कराया जाएगा, जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं करार दी जाती। दुनिया के महानतम क्रिकेटर में शुमार भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के इस नए फैसले का स्वागत किया है।

ADVT

सचिन ने आईसीसी विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर के टाई होने के बाद सबसे पहले इस नियम को बदलने का सुझाव दिया था। सचिन ने चौके के आधार पर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के विजेता का फैसला ना किए जाने पर आईसीसी द्वारा बनाए नए नियम का स्वागत किया है।

सचिन ने ट्विटर पर आईसीसी के फैसला पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मुझे लगता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण था, यह एक सही नतीजा हासिल करने के लिए बिल्कुल न्ययपूर्ण होगा। खासकर ऐसे में जब कि दोनों ही टीमें बराबर की हों और किसी एक से भी जीत का मौका नहीं छीना जा सकता।
गौरतलब है इस साल इंग्लैंड और वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर छूटा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच विजेता फैसला करने के लिए सुपर ओवर कराया गया था। सुपर ओवर भी टाई रहा था जिसके बाद विश्व चैंपियन का फैसला सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीम के हक में दिया गया था। इस फैसले के बाद आईसीसी की काफी आलोचना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here