आईसीसी के द्वारा जारी महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है. मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम के 125 अंक हैं और अब वह तीसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड (122) से तीन अंक आगे है.
वनडे अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन जारी रखकर वनडे और टी20 दोनों में पहले स्थान पर अपना कब्जा बना रखा है. वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज को पांच अंकों को नुकसान हुआ है और अब वह सातवें स्थान पर काबिज पाकिस्तान से केवल दो अंक ऊपर है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम 110 अंको के साथ चौथे पायदान पर है जबकि साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के 98 अंक हैं और वह पांचवे स्थान पर है.
इसके अलावा वेस्टइंडीज के पास 79 अंक है और वह छठे पायेदान पर मौजूद है. वहीं पाकिस्तान की टीम वनड रैंकिंग में सातवें, श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नौवें और आयरलैंड की टीम दसवें स्थान पर काबिज है.
टीम अंक
ऑस्ट्रेलिया 151
भारत 125
इंग्लैंड 122
न्यूजीलैंड 110
साउथ अफ्रीका 98
वेस्टइंडीज 79
पाकिस्तान 77
श्रीलंका 56
बांग्लादेश 48
आयरलैंड 18