आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को NIA ने किया गिरफ्तार

0
141
आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन का सरगना सैयद सलाहुद्दीन

नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन  के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को आतंकवाद-रोधी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया है. सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता है, और उसे वर्ष 2011 के आतंकवाद फंडिंग केस के सिलसिले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. सैयद शाहिद यूसुफ पर कश्मीर में जारी आतंकवाद में इस्तेमाल किए जाने के लिए सलाहुद्दीन के इशारे पर सीरिया से रकमें लेने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, ये रकमें 2011 और 2014 के बीच चार किस्तों में भेजी गईं.
इस मामले में आरोपी बनाए गए चार शख्स दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि दो का कुछ अता-पता नहीं है. हाल ही में NIA ने इस मामले की जांच फिर शुरू की थी, और उसका मानना है कि फोन कॉल रिकॉर्ड के रूप में उनके पास सबूत मौजूद हैं.

ADVT

सैयद शाहिद यूसुफ जम्मू एवं कश्मीर सरकार के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार सहायक के रूप में काम करता है, और उसका पारिवारिक घर बड़गाम में है. एजेंसी द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here