आतंकी संगठन जमाद उद दावा के सरगना अब्दुल रहमान मक्की ने खुला आम भारत में आतंक को बढ़ाने की धमकी दी है. लाहौर के अल डावा मॉडल स्कूल में हए ‘शोहा-ए-कश्मीर’ सम्मेलन के दौरान मक्की ने भारत को धमकाया.
यह कार्यक्रम भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा 3 मार्च 2017 को बांदीपोर में मार गिराए गए आतंकवादी अबु वलीद मोहम्मद की शहादत में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान मक्की ने कश्मीर में बॉर्डर पार आंतकी गतिविधियां बढ़ाने को लेकर प्रतिज्ञा ली. साथ ही उसने आतंकी अबु वलीद मोहम्मद की शहादत भावना की प्रशंसा कर एकसाथ कश्मीर में ‘जिहाद’ का आगाज करने वाले अपने हजारों कैडरों के बलिदान को भी याद किया
पश्चिमी देशों द्वारा जमात उद दावा के लोगों को चरमपंथी, जिहादी, कट्टरपंथियों और आतंकवादी का लेबल लगाए जाने और इस संगठन को खतरनाक घोषित किए जाने की मक्की की निंदा की. साथ ही उसने बोला, ‘संगठन का मूल उद्देश्य पाकिस्तान को एकजुट कर कश्मीरी लोगों को हिंदू ताकतों से मुक्त कराना है.’
इसके अलावा मक्की ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित करने और उसे नजरबंद करने के लिए प्रभावित किया, जो गलत है. उसने कहा कि पाकिस्तान को जरूरत है कि वो इस्लाम के वर्चस्व और कश्मीर की मुक्ति के लिए काम करे और दिल्ली से दोस्ती बनाना बंद करे. उसने कहा, ‘हिंदुओं को नियंत्रण में रखा जाना चाहिए.’