आधार कार्ड को लेकर कहीं आपके सामने भी तो यह मुसीबत खड़ी नहीं होने जा रही

0
221

आधार कार्ड को लेकर कहीं आपके सामने भी तो यह मुसीबत खड़ी नहीं होने जा रही. दरअसल, अब सरकार ने हर चीज के ल‌िए आधार जरूरी कर द‌िया है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले अंगूठे का निशान देना पड़ता था। यह व्यवस्था बंद हो चुकी है। नए बदलाव के तहत अब आधार कार्ड ही मान्य होगा।

ADVT

बैंक में नया अकाउंट खोलने के लिए या पुराने खाते में अपडेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर बैंक आपका नया खाता नहीं खोल सकते हैं। पुराने खाते को भी आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

भारतीय नागरिकों को आसानी से पासपोर्ट मिल सके, इसलिए सरकार ने संसद में बताया है कि आधार और पेन कार्ड को जन्म प्रमाण के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।

सरकार ने आयकर रिटर्न और पैन आवेदन के लिए भी आधार अनिवार्य करने की पेशकश की है। केंद्र सरकार ने वित्त विधेयक में एक संशोधन के जरिये यह प्रस्ताव किया है। हाल में आयकर विभाग ने कहा था कि वह आधार बायोमैट्रिक का इस्तेमाल कर रियल टाइम बेसिस पर पैन जारी करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here