आज के दौर में विज्ञान ने उम्मीद से कहीं ज्यादा तरक्की कर ली है. तकनीक के विकास और मानव दिमाग की सोच के कारण आज इंसान समंदर लेकर चांद तक के छुपे रहस्यों को उजागर कर रहा है.
ऐसे में आदिमानव के जीवन का अस्तित्व हैरान करने वाला है. यह भी उस देश का वाकया है, जो दुनियाभर में अपने शक्तिशाली होने का दंभ भरता है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अमेरिका की. यहां इक्वाडोर के पूर्वी क्षेत्रों के जंगलों में ऐसी जनजाति रहती, हैं, जो बिना वस्त्र के रहते हैं और आदिमानव का जीवन जीते हैं. चाहे पुरुष हो या महिलाएं या फिर बच्चे, सभी बिना वस्त्र के घूमते हैं.
आज के बदलते दौर में इंसान के रहन-सहन की आदतों में काफी परिवर्तन हुआ है, लेकिन इक्वाडोर के जंगलों में रहने वाली जनजाति को देखकर यह कतई नहीं कहा जा सकता कि इंसान पूरी तरह से बदला है. इसमें जरा भी संदेह नहीं इंसान अब भी आदिमानव का जीवन जी रहा है.
इसका उदाहरण हुआरानी जनजाति के लोग हैं, जो पहले की तरह ही आदिमानव की तरह अपनी जिंदगी जी रहे हैं. हुआरानी रिओ नापो के इर्द-गिर्द ही रहते हैं, जो अमेजन नदी के पास है.
वर्तमान में इस जनजाति के मात्र चार हजार लोग ही बचे हुए हैं. इक्वाडोर सरकार ने विलुप्त होती इस जनजाति को बचाने के लिए साल 1990 में ‘वाओरानी एथनिक रिसर्व’ बनाया था, जिसकी वजह से आज ये संरक्षित आदिमानव हैं.
इस जनजाति की महिलाएं घर में ही रहकर खाना बनाती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं, जबकि पुरुष आदिमानव की तरह जंगलों में शिकार करते हैं. इन लोगों का मुख्य भोजन मांसाहार है. हैरानी वाली बात यह है कि मानव सभ्यता में इतना कुछ बदलाव आया है, लेकिन ये अब भी पहले की तरह जीवन जी रहे हैं.