आयुष निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

0
105

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को गुजरात के गांधीनगर में ‘वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।

ADVT

आयुष मंत्रालय ने यहां बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में पारंपरिक दवाओं और प्रणालियों को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। सम्मेलन में पांच पूर्ण सत्र, आठ परिचर्चा, छह कार्यशालाएं और दो संगोष्ठी आयोजित होगीं। इसके अलावा 90 प्रख्यात वक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 100 प्रदर्शक उपस्थित रहेंगे। दूतावासों, उद्योगों और शीर्ष कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधि और राजनयिक भी मौजूद रहेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य भारत को विश्व में वैश्विक आयुष केंद्र के रूप में बनाने के लिए निवेश आकर्षित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here