गाजा सिटी । इजरायल ने गाजा पट्टी इलाके से जुड़ी एक सुरंग को विस्फोट से उड़ा दिया है। इसमें सात फलस्तीनी आतंकी मारे गए। इस घटना से क्षेत्र में फिर तनाव बढ़ गया है।
मारे गए लोगों का ताल्लुक गाजा पर शासन करने वाले हमास के सशस्त्र समूह और इससे संबंद्ध गुट इस्लामिक जिहाद से था। इजरायल ने कहा कि यह सुरंग उसके क्षेत्र से जुड़ी थी। यह हमला करने की मंशा से बनाई गई थी। मारे गए लोगों के शवों को मंगलवार को गाजा पट्टी के अलग-अलग स्थानों पर दफना दिया गया।
चश्मदीदों ने बताया कि मध्य गाजा में एक शव को दफनाने के दौरान हमास सरगना इस्माइल हानिया समेत कई हजार लोग मौजूद थे। जबकि एक अन्य जगह किए गए अंतिम संस्कार के दौरान हमास के दूसरे बड़े आतंकी खलील अल-हया ने कहा कि हमास दुश्मनों से निपटना और बदला लेना जानता है। उल्लेखनीय है कि साल 2011 से 2014 के दौरान इजरायल और हमास के बीच तीन बार संघर्ष हो चुका है।