इस ऑस्कर में फैंस के ट्वीट भी चुन सकेंगे अपनी पसंदीदा फिल्म

0
84

अगले महीने केहोने वाले ऑस्कर 2022 के लिए एक नया ‘फैन फेवरिट’ प्राइज भी शामिल किया गया है। ये अवार्ड साल की सबसे पॉपुलर फिल्म को ट्विटर यूजर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए अनाउंसमेंट 27 मार्च को प्रसारित होने वाले 94वें अकादमी पुरस्कार के दौरान ऐलान किया जाएगा।

ADVT

2021 में रिलीज होने वाली किसी भी फिल्म के लिए फैंस एक नई कैटेगरी में ट्विटर हैशटैग #OscarsFanFavorite या फिर एकैडमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते हैं। ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन पाने में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और ‘नो टाइम टू डाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में नाकाम रही हैं। जिसके बाद ऑर्गनाइजर्स के जेहन में डर था कि बेहिसाब मूवी फैंस इस बार का इवेंट स्किप कर सकते हैं।


इस मास्टर स्ट्रोक के जरिए ऑर्गनाइजर्स इवेंट में उन बेहिसाब लोगों को भी शामिल कर पाएंगे जो अभी तक एकैडमी अवॉर्ड्स से नहीं जुड़ पाते थे।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस मास्टर स्ट्रोक के जरिए ऑर्गनाइजर्स इवेंट में उन बेहिसाब लोगों को भी शामिल कर पाएंगे जो अभी तक एकैडमी अवॉर्ड्स से नहीं जुड़ पाते थे।

मालूम हो कि ऑस्कर्स को टीवी पर करोड़ों की तादात में देखा जाता था लेकिन पिछले कुछ सालों में टीवी पर प्रसारण के वक्त शो की रेटिंग्स काफी तेजी से गिरती महसूस की गई। पिछले साल केवल 10 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने ऑस्कर अवॉर्ड्स को टीवी पर देखा। 2020 की तुलना में यह तकरीबन 56 प्रतिशत की गिरावट थी, जो पहले से ही एक रिकॉर्ड कम थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here