मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक 26 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अनुभव सिन्हा निर्देशित अनेक एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर है।
इस फिल्म में आयुष्मान को एक अंडरकवर पुलिस ‘जेशुआ’ के रूप में दिखाया गया है, जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति बहाल करने के मिशन पर है। ‘अनेक’ 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। अनेक अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
नेटफ्लिक्स ने फिल्म अनेक का एक्शन से भरपूर टीजर जारी करके रिलीज डेट की जानकारी दी। अनेक 26 जून यानी रविवार को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म अनेक से नगालैंड की अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में दक्षिण भारत के कलाकार जेडी चक्रवर्ती, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा ने भी अहम किरदार निभाये हैं।