इस पेनी स्टॉक ने एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया ₹2 करोड़,

0
78

आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 19,981 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

ADVT
वैसे तो पेनी स्टॉक (Penny stock) में निवेश करना जोखिमों से भरा होता है लेकिन क्वालिटी शेयर में दांव लगाने वालों को फायदा भी हुआ है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। ये शेयर है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 19,981 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 30 जून 2021 को बीएसई (BSE) पर 37 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 74.30 रुपये (17 जून 2022 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 19,981.08% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 1.92 रुपये (20 दिसंबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 74.30 रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 3,790.05% का रिटर्न दिया। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 2,444.52% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 10% चढ़ा है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस (Kaiser Corporation share price) पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 37 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2 करोड़ रुपये होती। वहीं, 6 महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 38.69 लाख रुपये हो जाता। इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 25.44 लाख रुपये होती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here