VRL लाॅजेस्टिक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर का भाव 31 मई 2021 को 257.50 रुपये था। जोकि 31 मई 2022 की सुबह 9:17 को यह बढ़कर 629.70 रुपये हो गया।
VRL लाॅजेस्टिक मौजदा समय में 2.22% की उछाल के साथ 629.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछली बार VRL लाॅजेस्टिक के शेयर 616.05 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले पांच सत्रों में कंपनी के शेयरों 1.61% की उछाल देखने को मिली है। हालांकि दूसरी तरफ कंपनी के शेयर पिछले एक सप्ताह के दौरान 3.55% तक नीचे आ गये। 31 मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने का कुल रेवन्यू 671.7492 करोड़ रुपये का था। कंपनी का बीते वित्त वर्ष में कुल रेवन्यू 1775.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 2410.46 करोड़ रुपये हो गया। यानी पिछला वित्त वर्ष कंपनी के लिए अच्छा रहा है।
720 रुपये तक जाएगा कंपनी के शेयर का भाव!
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार VRL लाॅजेस्टिक और रत्ना सीमेंट के बीच जुलाई तक MOU साइन हो सकता है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत सकारात्मक दिखाई दे रही है। VRL लाॅजेस्टिक ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान 91 ब्रांच खोले। वहीं, इस फाइनेंशियल ईयर में 100 नई शाखाएं कंपनी खोल सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम टारगेट प्राइस 720 रुपये प्रति शेयर पर अपनी बाय रेटिंग बरकार रखते हैं।
इस मल्टी-बैगर स्टाॅक से निवेशकों ने कमाया खूब मुनाफा
VRL लाॅजेस्टिक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर का भाव 31 मई 2021 को 257.50 रुपये था। जोकि 31 मई 2022 सुबह 9:17 को यह बढ़कर 629.70 रुपये हो गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 143.22% की उछाल देखने को मिली है। अगर हम इस साल यानी 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 41.75% तक बढ़ गया है। NSE पर स्टाॅक अपने आल टाईम हाई पर 21 अप्रैल 2022 पर पहुंचा था। तब कंपनी के एक शेयर की कीमत 658.70 रुपये हो गई थी।
31 मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्राॅफिट या PAT (Profit After Tax) 56.18 रुपये रहा है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष में नेट प्राॅफिट 160.11 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 19.71% रहा है।