इस मल्टीबैगर स्टाॅक से निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा,

0
73

VRL लाॅजेस्टिक ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के एक शेयर का भाव 31 मई 2021 को 257.50 रुपये था। जोकि 31 मई 2022 की सुबह 9:17 को यह बढ़कर 629.70 रुपये हो गया।

ADVT

VRL लाॅजेस्टिक मौजदा समय में 2.22% की उछाल के साथ  629.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछली बार VRL लाॅजेस्टिक के शेयर 616.05 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले पांच सत्रों में कंपनी के शेयरों 1.61% की उछाल देखने को मिली है। हालांकि दूसरी तरफ कंपनी के शेयर पिछले एक सप्ताह के दौरान 3.55% तक नीचे आ गये। 31 मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी ने का कुल रेवन्यू 671.7492 करोड़ रुपये का था। कंपनी का बीते वित्त वर्ष में कुल रेवन्यू 1775.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 2410.46 करोड़ रुपये हो गया। यानी पिछला वित्त वर्ष कंपनी के लिए अच्छा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here