ब्रिटेन की कालरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के उद्योगपति मुरारी लाल जालान के गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया को अक्टूबर, 2020 में एयरलाइन के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दी थी।
तीन साल बाद उड़ान को तैयार प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन Jet airways को नया झटका लगा है। दरअसल, Jet airways ने कहा कि मार्च 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा 233.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.01 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में Jet airways की कुल आय 11.63 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17.73 करोड़ रुपये थी।
शेयर की कीमत: Jet airways के शेयर की बात करें तो इसके भाव में 4.98 फीसदी की गिरावट रही। लगातार दूसरे दिन शेयर में इतना बड़ा नुकसान रहा। वहीं, शेयर की कीमत 118.30 रुपये रही।
आपको बता दें कि जेट एयरवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन ने एयरलाइन के लिए जालान-कालरॉक गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया के खिलाफ उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधीकरण (एनसीएलएटी) में अपील दायर की है।
ब्रिटेन की कालरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात के उद्योगपति मुरारी लाल जालान के गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया को अक्टूबर, 2020 में एयरलाइन के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दी थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधीकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने भी समाधान प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। वित्तीय संकट में फंसने के बाद अप्रैल 2019 में एयरलाइन को बंद कर दिया गया था।