बेंगलुरु
वरिष्ठ पत्रकार और चर्चित कन्नड़ टैब्लॉइड ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक गौरी लंकेश को शायद संभावित मौत की आहट पिछले हफ्ते ही हो गई थी। इस डर को लेकर गौरी ने अपनी मां और बहन कविता लंकेश से चर्चा भी की थी। गौरी का कहना था कि कुछ दिनों से संदिग्ध लोग उसके घर के आसपास घूम रहे हैं। लेकिन गौरी ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी कहा कि गौरी को कभी जान से मारने की धमकी नहीं मिली थी। वह अक्सर पुलिस के बड़े अधिकारियों से मिलती थी, लेकिन उसने भी पुलिस से खतरे को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं की।
गौरी की बहन कविता लंकेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘एक हफ्ते पहले ही गौरी बानाशंकरी स्थित मेरे घर बीमार मां को देखने आई थी। उस वक्त गौरी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थी। उसने कहा था कि कुछ संदिग्ध उसके घर के आसपास घूमते रहते हैं। मैंने और मेरी मां ने इस बारे में उसे पुलिस से बात करने की सलाह दी। लेकिन गौरी ने कहा कि यदि अगली बार ऐसे लोग उसे दिखेंगे तो वह जरूर पुलिस से शिकायत करेगी।’