एनटीपीसी हादसे में मृतक आश्रितों को दो-दो लाख मदद देने की घोषणा

0
145

लखनऊ। रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन) की बिजली उत्पादन इकाई में ब्वायलर फटने के भीषण हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारिशस से सीधे संज्ञान लेते हुए राहत कार्य के कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों का निशुल्क इलाज कराए जाने का भी निर्देश दिया है। हादसे में अब तक 16 लोगों के मरने व 90 से अधिक के घायल होने की सूचना है।

ADVT

मुख्यमंत्री योगी ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को फोन कर घटना की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घटना में मारे गए लोगों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50-50 हजार व मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। राज्यपाल राम नाईक ने भी भीषण हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

प्रमुख सचिव गृह के मुताबिक राहत कार्य के लिए एनडीआर की टीम ऊंचाहार भेजी गई है। हादसे के बाद अब तक 16 लोगों के मरने व 90 से 100 लोगों के घायल होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को त्वरित व निशुल्क इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही राहत कार्य में पूरी सतर्कता बरते जाने को कहा है। इस क्रम में मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रमुख सचिव चिकित्सा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिया है। सीएम के निर्देश के बाद वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। कमिश्नर अनिल गर्ग, आइजी जयनारायण सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक मौके पर पहुंच गए हैं। रायबरेली के आलावा इलाहाबाद व लखनऊ के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताकि घायलों के पहुंचने पर उन्हें तत्काल इलाज उपलब्ध हो सके। रायबरेली के प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए एसजीपीजीआइ लखनऊ लाने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री आज जाएंगे दुर्घटना स्थल 

केंद्रीय ऊर्जामंत्री आरके सिंह और प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा गुरुवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। दोनों ही मंत्रियों के दोपहर 12 बजे वहां पहुंचने का कार्यक्रम है। इस बीच शर्मा ने विद्युत उत्पादन निगम के अफसरों को राज्य के बिजली घरों में ब्वायलर आदि की सुरक्षा की नए सिरे से जांच के निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह के हादसे की आंशका न रहे। उल्लेखनीय है कि उच्च दवाब के साथ ही ब्वायलर का तापमान 540 डिग्र्री सेल्सियस से अधिक होता है।

170 मेगावाट आपूर्ति प्रभावित 

ब्वायलर फटने से राज्य को ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी के तापीय बिजली घर से लगभग 170 मेगावाट बिजली मिलना ठप हो गई है। पावर कारपोरेशन के अफसरों ने बताया कि 500 मेगावट की यूनिट में राज्य की एक-तिहाई हिस्सेदारी दारी है। चूंकि मौसम कुछ ठंडा हो गया है इसलिए 170 मेगावाट बिजली न मिलने के बावजूद प्रदेशवासियों को तय शेड्यूल से बिजली मिलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here