एशियन गेम्स अब अगले साल 23 सितंबर से शुरू होगा

0
106

आगामी एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझू में किया जायेगा। इसकी नई तारीखें आ गई हैं। इन खेलों का आयोजन अगले साल 23 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच होगा।

ADVT

मंगलवार को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने इसकी जानकारी दी। एशियाई खेलों का आयोजन पहले इसी साल 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगझू में आयोजित किये जाने की बात कही गई थी। यह जगह चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई से करीब 175 किलोमीटर दूर है।

एशियन गेम्स को स्थगित किये जाने की ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने कोई वजह नहीं बताई थी, लेकिन माना जा रहा है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एशियन गेम्स को स्थगित किया गया।


माना जा रहा है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एशियन गेम्स को स्थगित किया गया। इस दौरान यह भी ध्यान रखा गया कि इन खेलों का किसी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों की तिथियों में टकराव न हो।


ओसीए नेके मुताबिक़ पिछले दो महीनों में टास्क फोर्स ने चीनी ओलंपिक समिति, हांगझू एशियाई खेलों की आयोजन समिति और अन्य हितधारकों के साथ इन खेलों की नई तारीखों पर काफी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान यह भी ध्यान रखा गया कि इन खेलों का किसी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों की तिथियों में टकराव न हो।

टास्क फोर्स द्वारा चयनित तारीखों पर ओसीए के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने भी हामी भर दी है। इसके साथ ही गवर्निंग बॉडी ने चीनी आयोजकों और सरकार को महामारी के दौरान खेलों की तैयारी में कड़ी मेहनत करने और यह खेल अगले साल हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया।

चीन के पूर्वी शहर हांगझू की आबादी करीब सवा करोड़ है, वहां 56 खेलों के लिए मैदान तैयार कर लिए गए थे। इन्हीं मैदानों पर एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स होना था। हालांकि एक साल बाद चीन को फिर से इन मैदानों को तैयार करना होगा। चीन इससे पहले शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है, जिसमें कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कोविड से सुरक्षित बायो बबल बनाया गया था। हालांकि, एशियन गेम्स के मामले में ऐसा नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here