कपिल शर्मा शो में चंदू ने की अक्षय कुमार की खराब एक्टिंग, एक्टर को आया गुस्सा और कहा-

0
79

अक्षय कुमार हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचे वो भी अपनी को-स्टार मानुषी छिल्लर के साथ। दोनों ने कपिल शर्मा और टीम के बाकी मेंबर्स के साथ खूब मस्ती की। शो के कई प्रोमोज वायरल हो रहे हैं।

ADVT

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे। शो में तीनों ने खूब मस्ती की जिसके कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें चंदन प्रभाकर, अक्षय के गाने तू चीज बड़ी है मस्त गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेते हैं। इस दौरान अक्षय का लुक भी अक्षय के गाने जैसा ही था। हालांकि वह अक्षय की तरह अच्छा डांस नहीं कर पाते हैं। अक्षय उनके खराब डांस को देखकर परेशान हो जाते हैं।

वह तुरंत गाना बंद करवा देते हैं। इसके बाद अक्षय कहते हैं कि ये क्या डांस है? फिर कपिल कहते हैं कि इसका डांस में हाथ तंग है। फिर अक्षय कहते हैं कि तो हमें क्यों तंग कर रहे हो। अक्षय की बात सुनने के बाद कपिल और मानुषी हंसने लगते हैं।

अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज की बात करें तो इसमें अक्षय, पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं। वहीं मानुषी, संयोगिता का। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मानव विज भी हैं जो सुल्तान मोहम्मद का किरदार निभा रहे हैं। वह दिल्ली से लड़ेंगे और उनके सामने होंगे पृथ्वीराज। दोनों के बीच युद्द फिल्म में दिखाया जाएगा। मतलब फिल्म में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है।

पृथ्वीराज की बात करें तो ये पृथ्वीराज रासो पर बनी फिल्म है। ये फिल्म कई बार कोविड की वजह से  पोस्टपोन हो गई है। अब फिल्म 3 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए पहली बार अक्षय और मानुषी की जोड़ी दिखने वाली है। मानुषी का साथ ही इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीद होगी। इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, आशुतोष और ललित तिवारी भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here