कलेक्शन में हुआ 15.8 फीसदी का इजाफा, 3.86 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

0
160

नई दिल्ली। सितंबर, 2017 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह के आखिरी आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान नेट कलेक्शन 3.86 लाख करोड़ रुपए का रहा है, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15.8 फीसद ज्यादा है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए प्रत्यक्ष कर के बजट अनुमान में से नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन की हिस्सेदारी 39.4 फीसद की है। धनवापसी के समायोजन से पहले अप्रैल से सितंबर 2017 की अवधि के दौरान कुल कलेक्शन 10.3 फीसद बढ़कर 4.66 लाख करोड़ रुपए का रहा है। अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान 79, 660 करोड़ रुपये की रिफंड धनराशि जारी की गई है। 30 सितंबर 2017 तक एडवांस टैक्स के रूप में 1.77 लाख करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की जा चुकी है, जो कि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले एडवांस टैक्स पेमेंट के मामले में 11.5 फीसद के इजाफे को दिखाती है। वहीं कार्पोरेट इनकम टैक्स (सीआईटी) में एडवांस टैक्स की ग्रोथ 8.1 फीसद रही, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में एडवांस टैक्स की ग्रोथ 30.1 फीसद की रही है।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here