आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी के मारे जाने की खबरों के बीच संगठन के भारत में अपनी पैठ बढ़ाने की पुरजोर कोशिश किए जाने की खबरें आ रही हैं। आईएस का गढ़ माना जाना वाला शहर मोसुल अब इराकी सेना के कब्जे में है। खबरों के अनुसार भारत के जम्मू-कश्मीर में आईएस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आईएस की कश्मीर इकाई “अंसारुल खलीफा जम्मू कश्मीर” सोशल मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के जरिए कश्मीरी युवाओं में जिहादी प्रोपगैंडा कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राफ के ग्रुप में आईएस के आतंकी युवाओं को हथियारों को चलाने और विस्फोटकों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार टेलीग्राम पर ये ग्रुप दो जून को बनाया गया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग सदस्य हैं। ग्रुप में एक-47 और रॉकेट लॉन्चर इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया जाता है। ग्रुप में आत्मघाती हमलों और कार बम बनाने के बारे में भी जानकारी दी जाती है। ग्रुप में दुनिया भर के आतंकवादी हमलों के वीडियो फूटेज शेयर किए जाते हैं। वीडियो में नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले का वीडियो भी शेयर किया गया।