कहानी घर घर की के ओम अग्रवाल किरण करमकर ने शो में

0
191

किरण करमरकर ने बताया कि शो में जब ओम अग्रवाल की मौत हुई थी तो सेट पर कुछ महिलाएं उनको सफेद कपड़े में लिपटा देखकर रोने लगी थीं। उन्होंने बताया कि पब्लिक डिमांड पर उन्हें शो में वापस लाना पड़ा था।

कहानी घर घर की 14 साल बाद एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। शो में ओम अग्रवाल का रोल निभाने वाले किरण करमरकर ने पुराने दिनों को याद किया है। इस सीरियल से साक्षी तंवर को भी काफी लोकप्रियता मिली थी। किरण ने बताया कि सीरियल इतने साल बाद वापसी कर रहा है। हम लोग उस वक्त बहुत अलग लगते थे। सारे आर्टिस्ट्स अब कहेंगे कि मैं कैसा दिखता था या दिखती थी। उन्होंने एकता कपूर के कॉन्फिडेंस की तारीफ की। यह भी बताया कि उनका किरदार ओम कितना पॉप्युलर हो गया था। यहां तक कि जब उनकी मौत वाला सीन आया तो सेट पर लोग रोने लगे थे।

ADVT

कहानी घर-घर की के ओम अग्रवाल यानी किरण करमकर ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम से बातचीत में बताया, जैसे अजय देवगन ने सिंघम के पहले 100 फिल्में की थीं लेकिन उन्हें इस फिल्म के बाद सिंघम कहा जाने लगा। वैसे ही मैंने कहानी घर घर की के पहले और बाद में कई शोज किए लेकिन ओम अग्रवाल की छवि मुझसे बंध गई। मुझे इससे कोई दिक्कत भी नहीं है। किरण ने कहा कि अब हर कोई हमें जानता है। इसके लिए एकता कपूर का शुक्रिया। उन्होंने भी काफी मेहनत की सुबह चार बजे तक एडिटिंग के लिए बैठी रहती थीं।

बताया क्यों हुई वापसी

किरण का किरदार फिल्म में मर गया था फिर इसकी वापसी क्यों हुई। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया। जब मुझे सफेद कपड़े में लपेटकर बांस की अर्थी पर लिटाया गया , जिन लोगों को मैं 90 के दशक से जानता था- उन्होंने कहा, तुम ये क्यों कर रहे हो? हमें अच्छा नहीं लग रहा है। कुछ महिलाएं तो सेट पर रोने लगी थीं। मुझे पब्लिक डिमांड पर वापस लौटना पड़ा। 5 साल तक वह किरदार निभाने के बाद मुझे लगा कि मुझे इससे बाहर आ जाना चाहिए और कुछ और करना चाहिए। मैंने इस बीच कई शोज किए लेकिन हर कोई ओम के बारे में बात करता था। इसलिए 2008 में मुझे शो में लौटना पड़ा। मुझे फिर मजा आने लगा क्योंकि मेरा किरदार बदल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here