कांग्रेस ने सोनिया गांधी को समन के विरोध में जयपुर में निकाला पैदल मार्च

0
188

जयपुर, राजस्थान में कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन के विरोध में आज यहां पैदल मार्च निकाला गया।

ADVT

पैदल मार्च के लिए कांग्रेस के लोग प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्रित हुए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरु हुआ जो पुलिस आयुक्तालय के सामने एवं विभिन्न मार्गों से होते हुए ईडी कार्यालय पहुंचा। पैदल मार्च में नगरीय स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, चिकत्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अन्य मंत्री, कई विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे।

पैदल मार्च में श्री धारीवाल ने मीडिया से कहा कि केवल परेशान, बदला लेने एवं बदनाम करने के लिए कांग्रेस के लोगों पर हमला किया जा रहा है और इसके विरोध में देश भर में करोड़ों लोग सड़कों पर निकले हैं और इसी के तहत यहां भी पैदल मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले पचास साल से राजनीति में हैं और कभी भी गैरवाजिब बात नहीं की है और वह हमेशा खुला बोले हैं जो सच होता है। ऐसे में उन पर जो भी आरोप लगाये जाते हैं वे असत्य से भरे हुए हैं।

इसी तरह श्री जाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मुगलों की तरह शासन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ दिए समन के विरोध में यह पैदल मार्च निकाला गया है ताकि केन्द्र सरकार तक संदेश जाये और वह इस तरह की कोशिश नहीं करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे हर बूथ तक लेकर जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here