लंदन। आपने इस पृथ्वी पर कभी ऐसी जगह देखी है जहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता। मतलब आप ऊंचाई से कोई चीज फेंके और वह नीचे गिरने के बजाय हवा में उडने लगे। आप कहेंगे की ऐसी कोई जगह नहीं है लेकिन यूनाईटेड स्टेट में एक ऐसी जगह है जहां कोई भी चीज नीचे की ओर फेंको तो वह हवा में ऊपर चली जाती है। यह जगह नेवाडा स्टेट में स्थित हूवर डैम है। वर्ष 1936 में बने इस बांध के बारे में कहा जाता था कि यहां से कोई भी चीज नीचे फेंको तो वह ऊपर आती है। पहले इस बात को अफवाह मानते थे लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया है। शोध में वैज्ञानिकों ने इस बात को सही पाया। वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि हूवर डैम के ऊपर जाकर अगर एक बोतल से पानी नीचे उडेला जाए तो वह नीचे गिरने की जगह आकाश की तरफ उडने लगता है। वैज्ञानिक इसके पीछे वहां चलने वाली तेज हवा को कारण मानते हैं।