कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में पिछले एक सप्ताह में करीब छह गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुल 58097 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 29 दिसंबर के मामलों से छह गुना ज्यादा हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आकड़ों के मुताबिक़ 29 दिसंबर को कोरोना के कुल 9195 नए मामले दर्ज किए गए थे और उस समय संक्रमण दर 0.79 फीसदी थी, जबकि पांच जनवरी को संक्रमण दर बढ़कर 4.18 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में ओमीक्रोन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने का प्रतिशत 3.7 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि मुंबई में यह करीब पांच फीसदी दर्ज किया गया है। जिन देशों में इसके मामले चरम पर हैं, वहां भी अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है।
देश में ओमीक्रोन के अब तक 2144 मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले 24 राज्यों में हैं। इनमें 828 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते रोज़ प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के नये संक्रमण का औसत 29925 प्रतिदिन दर्ज किया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोरोना के नये संक्रमण में वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय ने बताया कि स्पष्ट है कि यह बढ़ोत्तरी ओमीक्रोन के कारण है।