देश में कोरोना के नए मामलों एक बार फिर से दहलाने वाली संख्या दिखा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,566 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच सक्रिय मामले भी बढ़कर डेढ़ लाख के करीब पहुंच गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ देश में सक्रिय कोरोना के मामले अब 1,48,881 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 4.25 फीसदी दर्ज की गई है। बुधवार को कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए थे। आज उसकी तुलना में 1009 मामले अधिक दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान बीते 24 घंटे में 18,294 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
हालांकि इस बीच भारत 200 करोड़ वैक्सीन देने वाला दुनिया का दूसरा देश गया है।