कोविंद, नायडू, मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने दी महात्मा गांधी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि

0
75

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समस्त कृतज्ञ राष्ट्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

ADVT

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने देश के दोनों महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया।

श्री कोविंद ने शनिवार को यहां राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधीजी के संघर्ष और त्‍याग को स्‍मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्‍यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्‍प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्‍नशील रहेंगे।”

उन्होंने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि वह देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

श्री नायडू ने गांधी जी को नमन करते हुए कहा, “मानवता की महानता सिर्फ मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में है। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर, मानवता को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले विश्वगुरु की पावन स्मृति को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं।”

उपराष्ट्रपति इस अवसर पर राजघाट पर आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए और गांधी जी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

श्री नायडू ने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा, “देश के सामर्थ्य को ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर मंत्र देने वाले, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, उनकी सादगी, राष्ट्रनिष्ठा और संकल्प शक्ति को विनम्र नमन करता हूं।”

श्री नायडू शास्त्री जी के समाधि स्थल विजय घाट पर भी गये और वहां पुष्प अर्पित किये। बाद में वह शास्त्री जी के परिजनों से भी मिले।

श्री मोदी भी राजघाट स्थित बापू के समाधि स्थल गये और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वहां सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इसके बाद उन्होंने विजय घाट पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन एवं आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। गांधी जयंती पर मैं बापू को नमन करता हूं। उनके आदर्श सिद्धांत दुनिया भर में प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को मजबूती देते हैं।’’

उन्होंने शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

श्री नड्डा ने कहा कि सत्य एवं अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। उनका स्वदेशी और सहकारिता का नारा देश को स्वावलंबी बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गाँधी जी के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने को कृतसंकल्पित है।

श्री नड्डा ने श्री शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा कि जय जवान-जय किसान के प्रणेता, सादगी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित से पोषित उनके विचार आज भी सभी के लिए प्रासंगिक हैं। राष्ट्रनिर्माण में उनका अमूल्य योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा।

श्री शाह ने ट्वीट कर कहा “महात्मा गांधी जी का विराट जीवन एक सतत राष्ट्र यज्ञ के समान था, जिसने सम्पूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत रत्न शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक शास्त्री जी ने कठिन समय में अपने दृढ़ नेतृत्व से देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना का संचार कर विश्व को भारत की संकल्प शक्ति से परिचित कराया। उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है।

श्री सिंह ने कहा ” मैं गांधी जयंती पर पूज्य बापू को नमन करता हूं। जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपार ज्ञान के धनी एक महान व्यक्तित्व ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया। आइए हम उनकी जयंती पर खुद को ‘स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत’ के लिए फिर से समर्पित करें।”

शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति श्री शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण एवं नमन करते हैं। शास्त्री जी भारत की आत्मा को अच्छी तरह समझते थे। देश के किसानों और जवानों के सम्मान और स्वाभिमान को उन्होंने पूरा मान दिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गांधीजी के समाधि स्थल राजघाट और शास्त्री जी के समाधि स्थल विजय घाट गये और देश के दोनों महान सपूतों की समाधियों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने ट्वीट किया “विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है। महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि।”

उन्होंने शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “जय जवान जय किसान था, है और रहेगा। शास्त्री जी की सादगी व दृढ़ संकल्प आज भी प्रेरणास्रोत हैं। कांग्रेस के इस लाल को नमन।”

श्री बैजल ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अहिंसा और सत्याग्रह के उनके शाश्वत और कालजयी सिद्धांत सदैव राष्ट्र और विश्व का मार्गदर्शन करते रहेंगे। आइये इस अवसर पर हम पुनः मन, कर्म और वाणी से बापू के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लें।”

उन्होंने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा, “भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि I उन्होंने कहा उनकी सादगी, देशभक्ति व ईमानदारी समस्त देशवासियों, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिये अनुकरणीय है।

श्री केजरीवाल ने राष्ट्रपिता को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी के विचार ना केवल भारत बल्कि पूरे वैश्विक समाज को सत्य, अहिंसा और नेकी की राह दिखाते हैं।

उन्होंने शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म-जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। शास्त्री जी का सादा जीवन, ईमानदारी और कुशल नेतृत्व हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here