गूगल मैप पर भी दिखने लगा चोरी की साइकिलों का संग्रह

0
236

इंग्लैंड में एक आदमी ने इतनी साइकिलें चुरा लीं कि उन्हें छुपाना मुश्किल हो गया और वे आसानी से गूगल मैप्स पर दिखने लगीं।

ADVT

इंग्लैंड के ऑक्सफोर्डशायर में पुलिस उस शख्स के खिलाफ जांच कर रही थी जिसपर 500 से ज्यादा साइकिलों की चोरी का शक था। कथित तौर पर ये साइकिलें उस व्यक्ति के घर के पीछे वाले हिस्से में खड़ी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 54 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इस व्यक्ति के खिलाफ ये शिकायत थी कि उसके घर के पिछले हिस्से में साइकिलों का ढेर है जो चूहों के लिए पनाहगाह बन गया है। इसके अलावा ये जमावड़ा आस पास के लोगों के लिए भी दिक्कत बन चुका था।

कार्रवाई करने के लिए जब अधिकारी शिकायत पर उस व्यक्ति के घर पहुंचे, तो उन्होंने सोचा कि यह कुछ साइकिलें हो सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। यह कुछ दर्जन नहीं, बल्कि ढेर के साथ लगभग 500 के करीब थीं।

अधिकारियों ने बताया कि ये साइकिलें पांच साल की अवधि में जमा कीं गई थीं और ये इतनी ज़्यादा थीं कि इन्हे गूगल के गूगल अर्थ द्वारा आसानी से देखा जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here