ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पड़ोसी पाकिस्तान से पिछड़ा है भारत

0
608

Glober Hunger Index में 117 देशों की बनाई गई रैंकिंग में से 47 देशों में भुखमरी की स्थिति काफी भयावह है। इन देशों के कई इलाकों में लोगों की स्थिति काफी दयनीय है। 117 देशों की लिस्ट में भारत की स्थिति 102वें नंबर की है। हालांकि भारत ने अपनी स्थिति में 1 स्थान को सुधारा है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी भारत के कई राज्यों में बच्चे कुपोषण और भुखमरी के हालातों से जूझ रहे हैं।Glober Hunger Index के स्कोर के मामले में देशों को 100-सूत्री ‘सीवियरिटी स्केल’ (गंभीरता पैमाना) पर परखा जाता है जिसमें शून्य (कोई भुखमरी नहीं) को बेहतरीन स्कोर माना जाता है और 100 बेहतरीन स्कोर होता है। रिपोर्ट के अनुसार 30.3 के स्कोर के साथ भारत भुखमरी के ऐसे स्तर से जूझ रहा है, जिसे गंभीर माना जाता है।
इस वर्ष की GHI रिपोर्ट में पाकिस्तान 94वें स्थान पर है, बांग्लादेश 88वें और नेपाल को सूची में 73वां स्थान हासिल हुआ है। रिपोर्ट को तैयार करने वालों के अनुसार इसे वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को मापने के लिए बनाया गया है।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here