अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में अनुष्का भारत की तेज गेंदबाज झूलन देवी का रोल निभा रही हैं। क्रिकेटर पर आधारित ये फिल्म क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक तोहफा होगा।
अनुष्का आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इस बीच वह अपने प्रोडक्शन हाउस के तले कई फिल्में और सीरीज प्रोड्यूस कर रही थीं। मगर बतौर एक्ट्रेस उनकी वापसी लम्बे समय बाद हो रही है।