छत्तीसगढ़ से पहुंची दो बालिकाओं को पुलिस ने किया परेशान

0
186

पुलिस पर छत्तीसगढ़ के इमली महुआ विद्यालय से यहां घूमने आए स्कूली बच्चों के साथ सत्यापन के नाम पर अभद्रता करने का आरोप लगा है। विद्यालय के 17 बच्चे यहां घूमने आए हैं। पर्यटन व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने दो बालिकाओं को काफी देर तक थाने में बैठाए रखा और उनसे लंबी पूछताछ की। उन्होंने मंगलवार को तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज थाना प्रभारी को शीघ्र हटाने की मांग की।

ADVT

छत्तीसगढ़ के ये स्कूली बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए सोमवार शाम मुनस्यारी पहुंचे और सरमोली स्थित होम स्टे में ठहर गए। होम स्टे का संचालन करने वाली मल्लिका विर्दी के नेतृत्व में मंगलवार को तहसीलदार से मिले व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस ने सत्यापन के नाम पर बच्चों को परेशान किया। इससे यहां के पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ सकता है। तहसीलदार इंद्र सिंह मेहता ने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा रही है।

सत्यापन नियमित प्रक्रिया, किसी को परेशान नहीं किया: रोहताश सागर थाना प्रभारी रोहताश सागर का कहना है कि किसी बच्चे को परेशान नहीं किया गया। नगर में आने वाले हर पर्यटक या बाहरी व्यक्ति का पुलिस नियमित सत्यापन करती है। बच्चों से भी सत्यापन के सिलसिले में ही बात की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here