जब करीना को लगता था करिश्मा से ज्यादा प्यार करते हैं राज कपूर

0
136

करीना कपूर ने बताया था कि उन्हें ऐसा लगता था कि राज कपूर करिश्मा को ज्यादा प्यार करते थे क्योंकि दोनों की आंखें नीली थीं। उन्होंने आम के कमरे वाली एक कहानी भी बताई।

ADVT

करीना कपूर और करिश्मा कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों साथ में घूमती-फिरती और पार्टी करती हैं। दोनों के बीच में कोई राइवलरी नहीं दिखती। दोनों अक्सर कहती भी रहती हैं कि राइवलरी का सवाल ही हीं उठता। हालांकि एक वक्त था जब करीना ने शिकायत की थी कि उनके दादा राज कपूर करिश्मा कपूर को ज्यादा प्यार करते हैं। बताया जाता है कि करीना और करिश्मा के निक नेम भी उनके दादाजी ने ही रखे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here