जमीन के नीचे बसे इस शहर में घूमना चाहेंगे

0
496
जमीन पर या हवा में घूम चुके हैं, तो अबकी बारी अंडरग्राउंड की है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्‍ट्रेलिया के कूबर पेडी टाउन की। यह शहर जमीन के अंदर बसा है। एडीलेड से करीब 800 किमी दूर पूर्व में बसा यह शहर काफी एकांत में हैं। यहां आसपास मरूस्‍थल है, ऐसे में लोगों ने रहने-खाने के लिए जमीन के नीचे एक शहर बसा लिया।
यह इलाका साल 1915 में चर्चा में आया था। यहां पर दूधिया रंग के पत्‍थर काफी मात्रा में पाए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के करीब 95 परसेंट दूधिया पत्‍थर इसी इलाके में मिलते हैं। ऐसे में यहां पर काफी माइन्‍स बन गई हैं। और लोगों ने अब यहां रहने का जुगाड़ ढूंढ लिया।
यहां का तापमान गर्मियों में 40 के ऊपर चला जाता है। भीषण गर्मी से बचने के लिए स्‍थानीय लोगों ने जमीन के नीचे घर बनाने का निर्णय लिया। देखते ही देखते करीब 4 हजार लोग जमीन के नीचे रहने लगे, अब तो यहां पूरा शहर बस चुका है।
जमीन के नीचे आपको होटल, कैसीनो से लेकर पूल और गेम्‍स तक की सारी सुविधाएं मिलती हैं। यहां रहने वाले लोग काफी खुश रहते हैं। नीचे एक म्‍यूजियम भी हैं जो लोगों को खासा आकर्षित करता है।
ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here