नई दिल्ली: जियो के कस्टमर्स के लिए आज बड़ी खबर सामने आई, जियो नेटवर्क से अब दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज देना होगा. हालांकि कंपनी कस्टमर्स के इस नुकसान की भरपाई डेटा के जरिए करेगी. कंपनी ने आज एक बयान जारी कर कहा कि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट देना होगा, कंपनी इसके बदले यूजर्स को इतनी ही कीमत का डेटा उपलब्ध कराएगी. जियो ने यह एलान टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राइ के फैसले के बाद लिया गया है.
ता दें कि साल 2017 में ट्राई इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को 6 पैसे प्रति मिनट तक घटा दिया था. ट्राइ ने कहा था कि 2020 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा. ट्राइ अब अपने इस फैसले पर फिर से विचार कर रहा है, ट्राइ ने कंसल्टेशन पेपर मंगवाया है कि क्या इस टाइमलाइन को बढ़ाने की जरूरत है. जियो के नेटवर्क पर वॉइस कॉल फ्री हैं इसलिए इसे कोई पैसा नहीं देना पड़ता. लेकिन वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे ऑपरेटर्स को इसके जरिए 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है.