जी-7 देशों ने की रूस की निंदा करते हुए यूक्रेन के सहयोग की बात कही

0
123

जर्मनी में हो रही जी-7 देशों की बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने कहा कि वे सब यूक्रेन के साथ हैं। दूसरे दिन बैठक के बाद सभी देशों ने एक साझा बयान जारी किया। जिसमें बेलारूस को रूसी परमाणु मिसाइल ट्रांसफर करने को ‘गंभीर चिंता’ करार दिया गया है। जी-7 में शामिल नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को आगे भी जारी रखेंगे। साथ ही जी-7 नेताओं ने यूक्रेन को 29.5 बिलियन अमरीकी डालर के समर्थन का वादा किया है।

ADVT

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक सत्र के दौरान इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने नेताओं से युद्ध के मुद्दे पर हम यूक्रेन के साथ हैं।

संयुक्त बयान में जी-7 नेताओं ने रूस के यूक्रेन पर हमले को अकारण और अनुचित बताते हुए उसकी निंदा की। जी-7 नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि हम रूस और बेलारूस द्वारा सहायता प्राप्त यूक्रेन के खिलाफ क्रूर, अकारण, अन्यायपूर्ण और अवैध आक्रमण की निंदा करते हैं।

जी-7 कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का अंतर-सरकारी राजनीतिक समूह है। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी जर्मनी G7 के अध्यक्ष के रूप में कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here