टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ कैसी होगी घेराबंदी

0
269

भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से लखनऊ में होगी। इस बीच टीम इंडिया दो बड़े झटके झेल चुकी है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बायो-बबल ब्रेक के कारन टी20 सीरीज में जगह नहीं बना पाए है। इस बीच होने वाले 3 मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाने का बेहतरीन अवसर सामने है।

ADVT

वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, श्रीलंका के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की युवा ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की उम्मीद है। कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले संजू  सैमसन को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था, रोहित ने कहा था कि संजू टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए दौड में भी शामिल हैं। संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी कप्तान रोहित शर्मा की ड्यूटी को और भी महत्वपूर्ण बना देती है। कप्तान रोहित के साथ पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर बतौर फिनिशर वेंकटेश अय्यर खेलते नजर आएंगे। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा मैदान पर वापसी करते हुए दिखेंगे। रवींद्र जडेजा लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से मैदान से बाहर थे। मैदान पर उनकी वापसी चार महीने बाद हो रही है।

तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह मोर्चा संभालेंगे। स्पिन डिपार्टमेंटमें युजवेंद्र चहल टीम का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलते दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here