ड्राइव‌िंग, लाइसेंस, बनवाने के ल‌िए, जारी हुआ, नया न‌ियम

0
367

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ल‌िए अब आपको एक नयी व्यवस्‍था का सामना करना पड़ेगा। इसके ल‌िए अब नए न‌ियम बना द‌िए गए हैं। पढ़‌िए अब क्या करना होगा।

ADVT

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सिम्युलेटर ड्राइव टेस्ट पास करना अनिवार्य कर द‌िया गया है। अब इसके ब‌िना यह लाइसेंस नहीं बना पाएगा।

देहरादून में ऐसा होने से 60 फीसदी लोग फेल हो रहे हैं। फेल होने वालों में ऐसे ज्यादा लोग हैं जो 45 की उम्र पार कर चुके हैं। हालांकि युवा और वीडियो गेम खेलने वाले यह टेस्ट आसानी से पास कर रहे हैं।

बता दें क‌ि, सिम्युलेटर ड्राइव टेस्ट ठीक वीडियो गेम में कार चलाना जैसा है। कंप्यूटर और मोबाइल पर कार रेस खेलने वाले युवा इस टेस्ट को आसानी से समझ कर पास कर लेते है, लेकिन 45 पार उम्र के अधिकतर लोग इसमें फेल हो रहे हैं। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में सिम्युलेटर ड्राइव टेस्ट देने से पहले वीडियो गेम या फिर मोबाइल पर कार रेस का अभ्यास करना होगा।

दरअसल, विभाग का मानना है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं चालकों की गलती से होती हैं। यातायात नियमों की जानकारी न होना भी इसका अहम कारण है। इसके लिए कार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में सिम्युलेटर टेस्ट ड्राइव की अनिवार्यता कर दी गई है। इस टेस्ट को पास करने के बाद मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है। मैनुअल ड्राइविंग के लिए आरटीओ परिसर में ही कार चलानी पड़ती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here