गरियाबंद के देवभोग में सरकारी राशि वापस नहीं करने वाले पूर्व सरपंच व सचिवों पर सख्ती की गई है.
देवभोग एसडीएम ने लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी राशि वापस नहीं करने पर तीन पूर्व संरपंच व इतने ही सचिवों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
एसडीएम ने देवभोग के ही चार अन्य पूर्व सरपंच और सचिवों के खिलाफ जामनती वारंटी जारी किया है.
देवभोग एसडीएम बीआर साहू के मुताबिक पूर्व सरंपंच व सचिवों पर कई सालों से शासन के लाखों रुपये बकाया हैं.
इसलिए शासन की राशि रिकवरी के लिए इनके खिलाफ वारंट जारी किये गये हैं.
एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मटिया के पूर्व सरपंच और सचिव पर 50 हजार, गोढ़ियारी के पूर्व सरपंच और सचिव पर 3 लाख, धनौरा के पूर्व सरपंच और सचिव पर डेढ़ लाख, दाबरीगुड़ा की पूर्व महिला सरपंच और सचिव पर ढाई लाख, सरनाबाहाल की पूर्व महिला सरपंच और सचिव पर ढाई लाख, झरगांव के पूर्व सरपंच और सचिव पर 50 हजार और बिरीघाट के पूर्व सरपंच और सचिव पर 50 हजार की राशि बकाया है.