नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन भारी बारिश के बाद मंगलवार को न्यूनतम तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी ने कहा,”आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है।”
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में लू नहीं चलेगी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।