दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, SC/ST वर्ग के गरीब बच्चों को प्रोफेशनल परीक्षाओं की तैयारी कारवाई जाएगी। दिल्ली सरकार इन बच्चों को उच्च स्तर की कोचिंग देगी। कई बड़े कोंचिंग इंस्टीट्यूट्स के साथ टाईअप करने का फैसला किया गया है। सोशल वेलफेयर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सरकार की योजना है कि सिविल सर्विसेज, बैंक की परीक्षा और असिस्टेंट ग्रेड एग्जाम की तैयारी करवाने वाले इंस्टीट्यूट्स अब आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को भी एडमिशन देंगे। उन स्टूडेंट्स का खर्च दिल्ली सरकार खुद उठाएगी। इससे पिछड़े वर्ग के बच्चों को पढ़ने व प्रॉफेश्नल परीक्षाओं की तैयारी मे लाभ मिलेगा।
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि SC/ST वेलफेयर फंड से उन स्टूडेंट्स की फीस दी जाएगी। जो बच्चे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के सिलेक्शन प्रोसेस को क्लियर कर लेंगे उन स्टूडेंट्स की फीस सरकार खुद देगी। सरकार पहले ये तय करेगी कि कितनी इनकम लिमिट वाले परिवारों के बच्चों को इस स्कीम के दायरे में लाया जाएगा। इसके साथ ही सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट स्किल डिवेलपमेंट कोर्सेज शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही बच्चों को प्रॉफेश्नल तरीके से व पेश आने का तरीका भी सिखाया जाएगा।